राजनांदगाव :- जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। चोरी के शक में एक व्यक्ति की ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। चार दिन तक गांव ने इस घटना को छुपाए रखा — यहां तक कि पतेरापाली सरपंच और कोटवार ने भी पुलिस को सूचना नहीं दी। अब जब शव मिला, तब जाकर सच्चाई सामने आई है।
घटना सिटी कोतवाली से 5 किलो मीटर दूर लगे ग्राम पतेरापाली की है। शनिवार को ग्रामीणों ने 50 वर्षीय कौशल सहिस, निवासी ग्राम मोहबा बागबाहरा को चोरी के शक में पकड़ लिया। बताया गया कि कौशल रेलवे पटरी के पास जलाए गए केबल से तांबे का तार निकाल रहा था।
गांववालों ने उसे बांधकर महावीर चौक लाया और वहीं उसकी जमकर पिटाई की थी जिसका शव गांव के मुक्तिधाम के पास मिला है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से मिट्टी, खून और संघर्ष के निशान जब्त किए हैं। शव पर चोटों के निशान और अंदरूनी चोट से मौत की आशंका जताई गई है।

