बिलासपुर:- जिले के कोटा थाना क्षेत्र स्थित गनियारी गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां शराब के नशे में छोटे भाई ने मामूली विवाद के चलते अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ईंट से किया वार
घटना 28 जुलाई की है, जब गनियारी गांव निवासी झंगल राम सूर्यवंशी ने शराब के नशे में अपने बड़े भाई मंगली राम सूर्यवंशी के साथ कहासुनी के दौरान आपा खो दिया। मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने ईंट से अपने भाई की छाती पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।