दुर्ग:- भिलाई के रुआबांधा सेक्टर के गरबा के दौरान देर रात को जमकर बवाल हुआ. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और दुर्गा समिति के युवकों के बीच हुई झूमा-झटकी जल्द मारपीट में तब्दील हो गई. घटना में एक युवक का सिर फूट गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा.
दरअसल, बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता गरबा देखने के लिए गए हुए थे. इस दौरान दो-तीन युवक आपसी विवाद में गाली-गलौच करने लगे. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गाली-गलौच नहीं करने की नसीहत दी, इसके बाद बात बढ़ गई, और सभी आपस में भिड़ गए.