रायपुर :- राजधानी रायपुर में उत्तर प्रदेश के 90 युवकों से नौकरी और ट्रेनिंग का झांसा देकर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को पुणे की Flash Electronic Pvt Ltd नाम की कंपनी का एचआर बताकर आईटीआई जॉब प्लेसमेंट का लालच दिया।युवकों को 30 हजार रुपये मासिक सैलरी का वादा किया गया और इसके एवज में हर छात्र से 5-5 हजार रुपये ट्रेनिंग शुल्क के नाम पर जमा कराए गए।
रायपुर बुलाकर पैसे लेकर गायब
उत्तर प्रदेश से आए सभी छात्र नौकरी की उम्मीद में रायपुर पहुंचे। यहां उन्हें मौदहापारा थाना क्षेत्र के एक होटल में ठहराया गया। इसी दौरान आरोपी शुभम ने 4.5 लाख रुपये वसूले और होटल से यह कहकर निकला कि वह ट्रेनिंग की व्यवस्था देखने जा रहा है। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा और मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया।
युवकों की मायूसी – गहने गिरवी रखकर जुटाए पैसे
90 पीड़ित छात्रों ने बताया कि किसी ने कर्ज लेकर तो किसी ने घर के गहने गिरवी रखकर यह रकम दी थी। अब हालत यह है कि उनके पास घर लौटने का भी किराया नहीं बचा है। सभी युवक रायपुर पुलिस के पास मदद की गुहार लगाने पहुंचे और मौदहापारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।