जौनपुर:- उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला संदिग्ध तरीके से हुई मौत से जुड़ा है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल यहा एक 75 वर्षीय संगरूराम की पत्नि की पिछले साल मौत हो गई थी। इसके बाद संगरूराम ने एक 35 वर्षीय महिला से शादी की थी। इस दूसरी पत्नी का नाम मनभावती है।
जानकारी के मुताबिक पिछले महीने के 29 सितंबर को उन्होंने जलालपुर क्षेत्र की रहने वाली मनभावती (35) के साथ पहले कोर्ट मैरिज की फिर मंदिर में सात फेरे लिए। दोनों सुहागरात की रात देर तक जागते रहे लेकिन इस बीच रात में ही अचानक दूल्हे संगरूराम की मौत हो गई। मौत क़े बाद अब मामला हत्या की तरफ जा रहा है। भतीजे ने फिलहाल अंतिम संस्कार रुकवा दिया। बुजुर्ग क़े नाम कुछ प्रॉपर्टी व खेती की जमीन भी थी।

