धमतरी:- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक महिला की हत्या कर दी गई. महिला का नाम पुष्पा है. 30 साल की महिला का प्रेम प्रसंग एक 67 साल के बुजुर्ग के साथ चल रहा था. बुजुर्ग प्रेमी ने ही महिला की हत्या की है.
शनिवार की घटना, रविवार को पुलिस ने किया खुलासा: मगरलोड अंतर्गत बड़ी करेली चौकी के हस्दा गांव में ये घटना हुई है. 23 अगस्त को बुजुर्ग ने अपनी प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या की सूचना करेली चौकी में मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पूछताछ और जांच के बाद आरोपी बुजुर्ग को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की.
चरित्र शंका पर बुजुर्ग प्रेमी ने की महिला की हत्या: आरोपी बुजुर्ग प्रेमी से पूछताछ के बाद रविवार को धमतरी पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. कुरूद एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने बताया “23 अगस्त को चौकी में खबर मिली कि हस्दा ग्राम में 30 साल की महिला की हत्या कर दी गई. सूचना पर करेली बड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी मौके पर ही मौजूद था. जिसे तुरंत पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया.