उदयपुर/सरगुजा:-
वन परिक्षेत्र उदयपुर के बसोड़ पारा पुटा में शनिवार दोपहर 3 से 4 बजे के बीच चरोटा बीज संग्रहण के लिए जंगल गई एक 65 वर्षीय महिला पर लोनर हाथी ने अचानक धावा बोल दिया। हाथी के द्वारा दौड़ाए जाने पर महिला घबराकर गिर गई, जिससे उसका पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई।लोनर हाथी प्रेमबगर की ओर से होकर उदयपुर वन परिक्षेत्र की ओर आया है।
सूचना मिलते ही रेंजर कमलेश राय के नेतृत्व में उदयपुर एवं डांडगांव सर्किल का वन अमला तुरंत मौके पर पहुँचा और बचाव कार्य शुरू किया। घायल महिला को गजराज वाहन की मदद से सीएचसी उदयपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पैर में गंभीर चोट और फ्रैक्चर होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय सरगुजा के लिए रेफर कर दिया।
घायल महिला की पहचान सतमेन पति घुरवा, जाति सोनार, निवासी ग्राम पुटा के रूप में हुई है। वन विभाग की टीम ने रेंजर कमलेश राय के निर्देशन में पीड़ित परिवार को प्रारंभिक सहायता प्रदान की है।हादसे के बाद क्षेत्र में वन अमला सतर्क है और लोनर हाथी की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

