दुर्ग:- पद्मनाभपुर थाना इलाके में शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर व्यवसायी से 41 लाख से ज्यादा की ठगी की गई. शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने दो महीने की खोजबीन के बाद आरोपी को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ साइबर फ्रॉड के अलग अलग राज्यों में कुल 12 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
41 लाख की ठगी: फरियादी मयंकपुरी गोस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें कहा था कि वह शेयर ट्रेडिंग का काम करता है. 16 से 21 मई के बीच एक मोबाइल धारक ने उसे शेयर ट्रेडिंग में दोगुना फ्रॉफिट का झांसा देकर कुल 41 लाख 52 हजार 500 की ठगी की. मामले में धारा 318 (4) बीएनएस एवं 66 डी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की. बैंक ट्रांजेक्शन और मोबाइल सीडीआर की डिटेल से जानकारी मिली कि 19 से 20 तक मई 15 लाख रुपए रकम दुर्गा इंटरप्राइजेस के खाता में आरटीजीएस हुई.
ठगी के तार हरियाणा से जुड़े: जब दुर्गा इंटरप्राइजेस के खाते की जांच की गई तो वह करनाल (हरियाणा) का निकला. इस पर एक टीम को करनाल रवाना किया गया. टीम ने आरोपी साहिल सिंगला को हिरासत में लेकर ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग जिले में ले आई. भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी के खाते में कुल 20 लाख रुपए जमा हैं. आरोपी के खिलाफ देशभर के 12 थानों में ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत दर्ज है.
गिरफ्त में आया हिस्ट्रीशीटर: अम्लेश्वर थाना पुलिस ने 5 लाख 86 हजार के सोने चांदी के गहनों की चोरी करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बिलासपुर के सरकंडा थाना के हिस्स्ट्रीटर को पकड़ा है. हिस्ट्रीशीटर रितेश उर्फ लुटू पाण्डे अपने दो दोस्तों के साथ अमलेश्वर में चोरी की. चोरी के बाद आरोपियों ने कुछ गहने सुनार को बेच दिए बाकी अपने पिता और रिश्तेदारों के घर छुपा दिए थे. प्रकरण में पुलिस ने चोरी के सामान को छुपाने वाले और जेवर खरीदने वाले समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
सीसीटीवी से पकड़ गया आरोपी: भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि अम्लेश्वर निवासी मुकेश देवांगन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. प्रार्थी 18 मई को अपने परिवार के साथ चंगोरभाठा स्थित अपनी ससुराल गया था. अगले दिन सुबह वापस आया तो घर का ताला टूटा मिला. आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर गायब थे. सीसीटीवी खंगालने पर सरकण्डा थाना बिलासपुर के निगरानीशुदा बदमाश रितेश पाण्डे उर्फ लुदू पाण्डे के बारे में जानकारी मिली. हिस्ट्रीशीटर अपने साथी सोहन पटेल के साथ बुलेट से घटना स्थल के आसपास घूमता दिखा.
