बलरामपुर:- रामचंद्रपुर थाना इलाके के बेलकुर्ता गांव में 4 साल की बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई. बच्ची का नाम कृति कुमारी था. बच्ची अपने घर में खेल रही थी इसी दौरान वो खुले पड़े इलेक्ट्रिक वायर की चपेट में आ गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त घर में बच्ची की मां और उसकी दादी मौजूद रही.
करंट लगने से 4 साल की बच्ची की मौत:
बच्ची करंट की चपेट में आ गई है इस बात की जानकारी परिवार वालों को थोड़ी देर बाद लगी. दरअसल बच्ची जिस कमरे में खेल रही थी वहां पर कोई और मौजूद नहीं था. जब बच्ची काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली तब परिजन उसे खोजते हुए कमरे में पहुंचे. कमरे में जाकर देखा तो पाया कि बच्ची बेसुध पड़ी है.
बच्ची को ले जाया गया अस्पताल:
पड़ोसियों की मदद से परिवार वाले बच्ची को अस्पताल लेकर गए. जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की मौत हो चुकी है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. पीएम रिपोर्ट आने के बाद शव को परिवार वालों को सौंपा जाएगा. 4 साल की बच्ची कृति कुमारी की मौत से पूरा गांव दुखी है.
मंगलवार की शाम हमें खबर मिली की बच्ची को करंट लग गया है. सूचना मिलने के बाद हम घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे. बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. हमारी जांच जारी है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी: थाना प्रभारी, रामचंद्रपुर
चेहरे पर परिवार वालों ने देखा शॉक का निशान:
मृतिका के शव का पोस्टमार्टम करने वाली चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सृष्टि कच्छप ने बताया गया कि संभवतः मृत्यु करंट लगने से हो सकती है. शुरुआती तौर पर चेहरे और हाथ पर इलेक्ट्रिकल शॉक के निशान मौजूद हैं. बाकी पूरी पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण सपष्ट हो पाएगा.
घर में रखें ये सावधानियां:
जिस घर में बच्चे हों वहां पर बिजली के सामानों को व्यवस्थित तरीके से रखें. कई बार बच्चे खेलते खेलते उनकी चपेट में आ जाते हैं. बिजली के उपकरणों के पास बच्चों को खेलने से रोकें. बच्चे बिजली के तारों और उपकरणों के पास नहीं जाएं इस बात का ध्यान परिजन रखें.