बीजापुर: – नक्सल प्रभावित मद्देड़ थाना इलाके में माओवादियों के लगाए बम की चपेट में 4 ग्रामीण आ गए. आईईडी की चपेट में आने से ग्रामीण बुरी तरह से जख्मी हो गए. जख्मी गांव वालों को जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया है. घायल ग्रामीणों की हालत स्थिर बनी हुई है.
नक्सलियों के लगाए बम की चपेट में आए ग्रामीण: मद्देड़ थाना पुलिस के मुताबिक माओवादियों ने बंदेपारा जाने वाले रास्ते पर बम को प्लांट किया था. जमीन के नीचे लगाए गए बम को ग्रामीण नहीं देख पाए. ग्रामीणों का पैर जैसे ही बम पर पड़ा प्रेशर बम जोरदार धमाके के साथ फट गए. ग्रामीण बंदेपारा के रास्ते दूसरे गांव की ओर जा रहे थे. जिस जगह पर बम को लगाया गया था वो धनगोल गांव के करीब है. ब्लास्ट में एक ग्रामीण का पैर बुरी तरह से जख्मी हुआ है. बाकी तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
जिला अस्पताल में घायलों को कराया गया भर्ती: बम धमाके में जख्मी सभी घायलों को शुरुआत में मद्देड़ इलाज के लिए लाया गया. शुरुआती इलाज के बाद सभी को जिला अस्पताल बीजापुर रेफर कर दिया गया. जख्मी ग्रामीणों की हालत पर डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं. एसडीओपी बीजापुर मयंकरण सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी जख्मी ग्रामीणों की हालत फिलहाल स्थिर है. तीन का इलाज जारी है जबकी एक ग्रामीण को काफी हल्की चोटें आई हैं.
विस्फोट में जख्मी हुए ग्रामीणों के नाम
कविता कुड़ियम उम्र 16 साल, निवासी धनगोल, थाना मद्देड़, जिला बीजापुर
कोरसे संतोष,उम्र 26 साल, निवासी धनगोल, थाना मद्देड़, जिला बीजापुर
चिड़ेम कन्हैय, उम्र 24 साल, निवासी धनगोल, थाना मद्देड़, जिला बीजापुर
सुरेश कुमार, उम्र 28 साल, निवासी धनगोल, थाना मद्देड़, जिला बीजापुर (इनको मामूली चोटें आई हैं)
जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सली करते हैं IED का इस्तेमाल
9 अप्रैल 2025: बीजापुर में एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर निकला एक जवान IED ब्लास्ट में घायल हुआ.
7 अप्रैल 2025: अबूझमाड़ में आईईडी ब्लास्ट, एक ग्रामीण गंभीर रुप से घायल हुआ.
4 अप्रैल 2025: नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट, एक की मौत, एक घायल
30 मार्च 2025: बीजापुर में IED ब्लास्ट, एक महिला की मौत
28 मार्च 2025: आईईडी ब्लास्ट में बस्तर फाइटर्स का जवान घायल
24 मार्च 2025: बीजापुर में एसटीएफ की गाड़ी IED ब्लास्ट की चपेट में आई, जवान घायल
20 मार्च 2025: कांकेर नारायणपुर बार्डर पर माओवादियों से मुठभेड़ से पहले आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल हुए.
7 मार्च 2025: नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट, 1 मजदूर की मौत, दूसरा मजदूर घायल
15 फरवरी 2025: बीजापुर में प्रेशर आईईडी के फटने से सीआरपीएफ की कोबरा इकाई का एक कमांडो घायल हुआ.
11 फरवरी 2025: सुकमा जिले में आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ.
3 जनवरी 2025 : डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के तीन जवान घायल हो गए, जब बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस में विस्फोट हुआ.