कोरिया: जिले में उल्टी-दस्त से 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 9 लोगों का इलाज जारी है. मामला बैकुंठपुर जनपद के ग्राम नगर के पहाड़पारा का है. पहाड़पारा में दो दिनों के अंदर उल्टी दस्त के कई मरीज सामने आए हैं जिनमें दो की मौत हो चुकी है.
अचानक बिगड़ी तबीयत: पीड़ितों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगर और जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है. पहाड़पारा के प्रभावित परिवारों में उल्टी दस्त 2 दिन पहले शुरू हुआ. इस दौरान विजय सिंह उर्फ नंदू उम्र 35 वर्ष और महिला फूलमती पति ललन सिंह उम्र 55 वर्ष की अचानक हालत बिगड़ी.
दोनों एक ही परिवार के: हालत बिगड़ने के बाद दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 35 साल के विजय सिंह और महिला फूलमती उम्र 55 साल दोनों एक ही परिवार के सदस्य थे.
पानी का सैंपल लिया गया: बढ़ते मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. प्रभावित परिवारों से मिली और पेयजल स्त्रोत का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है. फिलहाल सभी प्रभावितों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. स्वास्थ्य टीम ने प्रभावित परिवारों का सर्वे किया और डॉक्टर की निगरानी में सभी की स्थिति सामान्य है.
मांस पार्टी बनी वजह?: स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एक ही परिवार के लोगों के बीच मांसाहार पार्टी हुई थी, इसमें उल्टी दस्त जैसी शिकायत सामने आई. इसके बाद गांव में स्वास्थ्य टीम ने सर्वे किया है. चिकित्सकों की निगरानी में सभी की स्थिति सामान्य है. दो की मौत हुई है, इसके कारण हृदय रोग संबंधी भी हो सकते हैं.

