महासमुंद : छत्तीसगढ़ में पुलिस ने एक हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। घटना के खुलासे के बाद पुलिस भी हैरान रह गई। इस मामले में पुलिस ने नाबालिक प्रेमिका और उसके नए आशिक को पुराने बॉयफ्रेंड के हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला महासमुंद जिले का है। पुलिस को यहां 26 जनवरी को आम के बगीचे में एक लाश मिली थी जिसके बाद पुलिस इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई थी।
पुलिस ने हत्या के बाद संदेह के आधार पर घनाराम यादव और उसकी नाबालिग प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पहले वे दोनों पुलिस को गुमराह करते रहे लेकिन ज्यादा दबाव के बाद उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि घनाराम और नाबालिक दोनों घूमने के लिए भीमखोज खल्लारी मंदिर गए थे। वहां से जब वापस आए इस बात की भनक मृतक को लग गई थी। उसने अपनी नाबालिग प्रेमिका को आम बगीचा के पास मिलने के लिए बुलाया।
जब संतोष सेन की प्रेमिका बेमचा के आम बगीचा के पास मिलने आई तब संतोष उसे बार-बार फोन नहीं उठाने के नाम से झगड़ा करने लग गया और नाबालिक का फोन तोड़ दिया। बाद में प्रेमिका ने उसे बरगलार कर उसका एक फोन ले लिया। रात में मृतक अपनी नाबालिग प्रेमिका से मिलने गया। दोबारा भी संतोष सेन का नाबालिक से इस बात पर विवाद हो गया कि, वह दिनभर किससे बात करती है। संतोष सेन कहने लगा कि जिस से बात करती हो उस लड़के को बुलाओ।
नाबालिग प्रेमिका ने घनाराम यादव को फोन कर बुलाया जहां विवाद होने पर घनाराम और नाबालिग ने मिलकर संतोष सेन के ही बेल्ट से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। फिर उसकी लाश को बरगद पेड़ के नीचे रख दिया। जिससे सबको यह लगे कि संतोष सेन ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बेल्ट, मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन जब्त कर घनाराम यादव(23) व नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।