कांकेर : छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर कांकेर में हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है,जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है, इधर मामले की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना बीते देर रात की बताई जा रही है,जहां कांकेर, धमतरी मार्ग में नेशनल हाईवे पर झिपाटोला के पास रात देर रात अज्ञात हाईवा और स्कार्पियो के बीच जबरदस्त भिडंत हो गई, जिससे स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए, इस भीषण हादसे में स्कॉर्पियो सवार दो लोगों की मौत हो गई जब तीन लोग घायल हो गए सभी घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।