बीजापुर :- पश्चिम बस्तर डिवीजन क्षेत्र के थाना भैरमगढ़, जांगला एवं नैमेड के सरहदी क्षेत्रान्तर्गत कचीलवार-पोटेनार मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. फोर्स ने 09 महिला माओवादी सहित कुल 18 माओवादियों को ढेर किया है. मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने जो जानकारी साझा की है उसके मुताबिक PLGA कंपनी नम्बर 02 के कमांडर मोड़ियम वेल्ला, DVCM मोटू कवासी, प्लाटून नम्बर 13 कमांडर झितरू और PLGA कंपनी नम्बर 02 एवं 13 के 25 से 30 माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी.नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ एवं कोबरा 210 की संयुक्त टीम अभियान पर निकली थी.
18 माओवादी ढेर, 3 जवान शहीद
अभियान के दौरान दिनांक 3 दिसंबर को थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत हुए मुठभेड़ में कुख्यात माओवादी कैडर PLGA बटालियन कंपनी नम्बर 02 इंचार्ज, DVCM मोडियामी वेल्ला इनामी 10 लाख सहित कुल 18 माओवादी कैडर्स के शव बरामद हुए. मुठभेड़ स्थल पर सर्च के दौरान एलएमजी मशीनगन, एके 47 राइफल, एसएलआर राइफल, इंसास राइफल समेत.303 राइफल भी मिले.इसके अलावा कई हथियार और गोला-बारूद भी मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ में माओवादियों से बहादुरी से मुकाबला करते हुए DRG बीजापुर के 03 जवान शहीद हुए. जिनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

