रायपुर : 10वीं-12वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा 23 जुलाई से शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसे लेकर समय सारिणी जारी कर दी है। नयी समय सारिणी के मुताबिक हिंदी भाषा से 10वीं और 12वीं दोनों की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत होगी। 23 जुलाई को 12वीं और 24 जुलाई से 10वीं की परीक्षा शुरू होगी। दोनों परीक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू होगी।
![](https://dabangrajdhani.in/wp-content/uploads/2024/06/Screenshot_2024-06-28-09-03-15-667_com.android.chrome-edit-875x1024.jpg)