धमतरी:- एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान धमतरी के जंगलों में फोर्स को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए जवानों ने 10 किलो की आईईडी को खोज निकाला. बम को मौके पर भी डिफ्यूज कर बड़ी साजिश को नाकाम भी कर दिया. बम को जब जवानों ने डिफ्यूज किया तो धमाके से पूरा इलाका थर्रा गया. बम को खोज निकालने और उसे डिफ्यूज करने में डीआरजी और बीडीएस टीम की बड़ी भूमिका रही.
10 किलो का IED डिफ्यूज: एएसपी नगरी शैलेन्द्र पांडेय ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए ये जानकारी मिली की जंगल के रास्ते में बम फिट किया गया है. मुखबिर की सूचना की पुष्टि की गई उसके बाद फोर्स थाना नगरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम फरसिया से चंदनबाहरा मार्ग पर पहुंची. यहां पर नक्सलियों द्वारा आईईडी लगाया गया था. फोर्स को इस बात की भी जानकारी दी गई थी कि मौके पर नक्सलियों की भी मौजूदगी है लिहाज वो सतर्कता बरतें. जिसके बाद धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देशन और एएसपी शैलेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में डीआरजी नगरी एवं बीडीएस टीम के संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए बम को खोज निकाला और उसे मौके पर ही सावधानी के साथ डिफ्यूज कर दिया.
एसपी ने की जवानों की तारीफ: एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि एक बड़ी नक्सली साजिश विफल हुई है. पुलिस बल द्वारा त्वरित और साहसिक कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा की स्थिति बनाए रखने में ये एक बड़ी सफलता है. बता दे कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने डेडलाइन जारी दी है. 31 मार्च 2026 नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा ये दावा किया गया है. सीएम विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी कह चुके हैं कि हम तय समय में नक्सलवाद को खत्म कर देंगे.