जशपुर:- जशपुर में एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप हुआ। पुलिस ने FIR लिखने में देर कर दी, इसलिए SSP शशि मोहन सिंह ने तुरंत एक्शन लिया और TI आशीष कुमार तिवारी को सस्पेंड कर दिया।SSP तक जब ये मामला पहुंचा, तो उन्होंने इसे बहुत गंभीर माना और तुरंत कार्रवाई की। तिवारी को सस्पेंड करके रक्षित केंद्र जशपुर भेज दिया गया है।
वहां उन्हें गुजारा भत्ता मिलेगा।SSP ने TI के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी है। SDOP जशपुर चंद्रशेखर परमा को जांच सौंपी गई है और उन्हें 7 दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है। पुलिस आरोपी को पकड़ने में लगी है और कह रही है कि उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

