कोरबा: उरगा थाना इलाके में पत्नी की हत्या के आरोपी शत्रुघन चौहान(44 वर्ष) को उसके ही पड़ोसी दंपति ने पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में बंद था. कोर्ट से जमानत मिलने पर आरोपी अपने घर पहुंचा था. मृतक के आपराधिक चरित्र के चलते उसके बच्चे भी उसके साथ नहीं रहते थे. 19 तारीख को मृतक युवक का अपने पड़ोसी से विवाद हो गया. आरोप है कि मृतक और उसके पड़ोसी का पहले से विवाद रहा है. वारदात वाले दिन भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. आरोप है कि पड़ोसी पति पत्नी ने मिलकर जेल से छूटे शख्स की जमकर पिटाई कर दी. बाद में युवक को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में युवक ने दम तोड़ दिया.
जेल से छूटे शख्स की पीट पीटकर हत्या: पूरी वारदात उरगा थाना इलाके के साजापानी गांव का है. मृतक युवक शत्रुघन चौहान इसी गांव में रहता था. वारदात वाले दिन पुराने विवाद को लेकर पड़ोसी उत्तरा चौहान और जानकी चौहान से उसकी बहस हो गई. विवाद बढ़ने के बाद आरोप है कि पति पत्नी ने मिलकर शत्रुघन को पीट पीटकर मार डाला. उरगा थाना पुलिस के मुताबिक दोनों परिवारों के बीच कोर्ट कचहरी तक पूर्व में मामला पहुंच चुका था. मृतक युवक का चरित्र आपराधिक रहा है. मामले में पुलिस सभी एंगल से घटना की जांच कर रही है.
हत्या के पीछे की वजह: मृतक और आरोपी परिवार के बीच पुरानी रंजिश हत्या की वजह बताई जा रही है. मृतक के बेटे निखिल चौहान ने बताया कि वो अपने छोटे भाई के साथ अपनी बुआ के घर पर रहता है. वहीं, उसके पिता गांव साजापानी में अकेले रहते थे. बेटे ने बताया कि पड़ोसी से उनका पुराना विवाद रहा है. वारदात वाले दिन उसे फोन कर बताया कि उसके पिता को उसके पड़ोसी पीट रहे हैं. परिवार वालों ने आनन फानन में डायल 112 को फोन पर घटना की जानकारी दी. आरोपियों ने बताया कि मृतक उनके साथ गाली गलौच कर रहा था इसलिए उसकी पिटाई उन लोगों ने की. डायल 112 की टीम ने जख्मी शत्रुघन को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जांच के बाद डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि घायल शख्स की मौत हो चुकी है.

