रायपुर:- डीडी नगर थाना इलाके के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के सुनसान इलाके में कल एक बॉक्स मिला था. बॉक्स में में एक अज्ञात अधेड़ की डेडबॉडी पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस की मानें तो डेडबॉडी का गला कटा हुआ था और बॉक्स के अंदर सीमेंट का प्लास्टर भी लगा था. पुलिस की छानबीन और मिले साक्ष्य के आधार पर जांच टीम ने सोमवार की रात को 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम पुलिस ने अंकित उपाध्याय जो पेशे से वकील है उसको पकड़ा है. जिसकी डेडबॉडी पुलिस को मिली उसका नाम किशोर पैकरा बताया जा रहा है.
बॉक्स में मिली लाश पर सनसनीखेज खुलासा:
रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक की टीम घटनास्थल पर पहुंचने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. सोमवार की रात पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर दिल्ली एयरपोर्ट पर अंकित उपाध्याय और शिवानी शर्मा को गिरफ्तार किया है. जिसमें सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस की मदद ली गई है. इन दोनों को पुलिस रायपुर लाने के बाद आगे की पूछताछ करेगी. इसके बाद ही यह पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.
सवालों से बचती रही पुलिस:
फिलहाल इस मामले में कोई भी सवाल का जवाब देने में एसएसपी साहब खुद हिचक रहे थे. उनका साफ कहना था कि दोनों आरोपियों को रायपुर लाने के बाद उनसे और विस्तार से पूछताछ की जाएगी. इसके बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है. घटना कैसे हुई, कब हुई, किस तरह की रणनीति थी. एक सवाल के जवाब में पुलिस ने कहा कि उन दोनों आरोपियों के आने के बाद ही आगे स्पष्ट हो पाएगा की पूरा मामला क्या था. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी दिल्ली एयरपोर्ट से भागने की फिराक में थे. इसके बाद सूचना के आधार पर उन्हें एयरपोर्ट में अरेस्ट कर लिया गया है.
कुछ और लोगों की होगी गिरफ्तारी:
रायपुर पुलिस ने बताया कि इस घटना में कुछ अन्य सहयोगी भी हैं जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है. आरोपी वकील है और वकालत का काम करता है. बॉक्स को खरीदते हुए पति-पत्नी के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. इस सवाल के जवाब पर एसएसपी का कहना है कि आरोपियों के आने के बाद ही पूरा मामला क्लियर हो पाएगा.
लोहे की पेटी से कल मिला था शव:
डीडी नगर थाना इलाके से कल एक टीन की पेटी में अधेड़ की डेडबॉडी मिली थी. जिसकी उम्र लगभग 40 साल थी. अधेड़ की पहचान मृतक किशोर पैकरा के रूप में हुई है. डेडबॉडी लगभग 2 दिन पुरानी थी. फॉरेंसिक टीम और डीडी नगर पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. टीन की पेटी से दुर्गंध आने पर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के रहवासियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए अंकित उपाध्याय और उनकी पत्नी शिवानी शर्मा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया.

