रायगढ़। बीती देर रात भारत ने भी पहलगाम हमले में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि के तौर पर पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया गया। जिसमें की सैकड़ों की संख्या में आतंकवादियों के मरने की खबर आ रही है। स्ट्राइक के बाद भारत में जश्न का माहौल है सभी अपने अपने तरीके से भारत माता की जय के नारे लगा रहे है और भारतीय सेना की तारीफ कर रहे है। इसी कड़ी में रायगढ़ में भी छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ब रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने भी अपने निवास के बाहर रायगढ़ में फटाखे फोड़कर भारत माता की जय के नारों के साथ खुशियों का इजहार किया। इस मौके पर वित्त मंत्री ने कहा कि यह पूरे देश की जीत है माननीय प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमले का हिसाब लिया जाएगा और सेना ने देर रात वह कर दिखाया, हमें हमारी सरकार, सेना और देश पर गर्व है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
पाकिस्तान पर स्ट्राइक के बाद भारत में जश्न का माहौल, मंत्री ओपी चौधरी ने फोड़े पटाखे, कहा – हमें हमारी सरकार, सेना और देश पर गर्व है..
Big Breaking Big news Breaking breaking news CG Big Breaking CG Big News CG Breaking CG BREAKING NEWS Cg Latest News Cg news chhattisgarh Hindi Khabar Hindi News Latest Khabar Latest news Raigad Today Today khabar Today news ओपी चौधरी ने फोड़े पटाखे दबंग राजधानी पाकिस्तान पर स्ट्राइक ब्रेकिंग न्यूज भारत में जश्न का माहौल