बिलासपुर : सेंट पल्लोटी स्कूल में टॉयलेट में हुए विस्फोट में छात्रा के घायल होने से नाराज पालक आज सुबह से स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से नाराज पालक घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पालकों के प्रदर्शन के बाद भी न तो स्कूल प्रिंसिपल, और न ही डायरेक्टर बाहर आ रहे हैं।
परिजनों ने घटना के पीछे किसी बड़े स्तर की लापरवाही की बात कहते हुए घटना की गहन जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने 24 घंटे के भीतर दोषियों के खिलाफ़ FIR दर्ज कर दोषी बच्चों को स्कूल से निकाले जाने की मांग की है।
बता दें कि सेंट विंसेंट पलोटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को एक शरारती छात्र ने गर्ल्स टॉयलेट में केमिकल सोडियम डाल दिया था। ऐसे में टॉयलेट गई चौथी कक्षा की छात्रा के फ्लश करते ही विस्फोट होने से वह बुरी तरह से झुलस गई थी। बच्ची की चीख पुकार मचाने पर पहुंचे स्कूल स्टाफ ने आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है। सिविल लाइन पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।