भोपाल:- दीपावली में आतिशबाजी के लिए खरीदी गई देशी पटाखा गन यानि कार्बाइड गन से मध्य प्रदेश में 292 लोग घायल हुए. अकेले भोपाल में 186 लोग घायल हुए. इनका शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. राजधानी में कार्बाइड गन से इतनी संख्या में मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्बाइड गन के निर्माण, खरीदी और विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया है.
घायलों को 5-5 हजार की आर्थिक सहायता
शहर में कार्बाइड गन से घायल अधिकतर मरीज हमीदिया अस्पताल में भर्ती हैं. गुरुवार रात भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह घायलों से मिलने हमीदिया पहुंचे. इस दौरान कलेक्टर मरीजों से मिले और उनका हालचाल जाना. इसके साथ ही कलेक्टर ने हमीदिया अस्पताल के डाक्टरों से मरीजों के बेहतर उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस दौरान कलेक्टर ने काबाईड गन से घायल हुए लोगों को रेडक्रास के माध्यम से 5-5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मौके पर उपलब्ध कराई.
धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
कार्बाइड गन से भोपाल में 186 लोगों के घायल होने के बाद जब इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लिया और कलेक्टर को निर्देशित किया. इसके बाद कलेक्टर भोपाल ने जिले में ग्यारस, नववर्ष एवं विवाह समारोहों में आतिशबाजी के दौरान ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के उद्देश्य से कार्बाइड गन के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है. साथ ही समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर ऐसी गनों की जप्ती के निर्देश दिए गए हैं.
कार्बाइड गन बेचने वालों को ढूंढ रहा प्रशासन
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने कार्बाइड गन पर प्रतिबंध तो लगाया ही, इसके साथ ही इसे बेचने वालों की भी खोजबीन कर रही है. गुरुवार को ही पुलिस ने कार्बाइड गन बेचने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम 1884 और 288 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई. इनके पास से 10 किलो कार्बाइड और 4 पाइप गन जप्त किया गया है. वहीं कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए दल का गठन किया है.
10 लोगों की आंखे गंभीर
दीपावली उत्सव के दौरान जिले में 1500 किलो, 500 किलो तथा 50 किलो के स्थाई एवं अस्थाई दुकानों में प्रतिबंधित पटाखों एवं कार्बाइड गन की बिक्री की जांच और कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे. निरीक्षण के दौरान आनंद नगर, निशातपुरा, छोला, बैरसिया एवं अन्य क्षेत्रों में 55 कार्बाइड गन जब्त की गईं, जिन पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. वहीं कार्बाइड गन से घायल 186 लोगों में से 15 लोगों का सर्जिकल ईलाज किया जा रहा है. इनके अलावा 10 प्रकरण ऐसे हैं, जिनकी आंखे गंभीर रुप से घायल हुई हैं.

