रायपुर : राजधानी रायपुर में गुंडे बदमाशो के हौंसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे है रायपुर के टपोरी गुंडों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है। राहगीरों से लेकर आम जनता टपोरी गुंडे से परेशान है इसी बीच राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र से गुंडई का वीडियो सामने आया है। गुंडों के गुंडाई वाले वायरल वीडियो में पिस्टल दिखते हुए आरोपी ओम दुबे यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि बदमाशी करते हुए बचपन गुजर गया और लगा ठाणे में फोन और बोल मै निकल गया।
![](https://dabangrajdhani.in/wp-content/uploads/2023/08/Screenshot_2023-08-07-19-14-13-82.jpg)
पहला वीडियो डीडी नगर थाना इलाके में बदमाश ओम दुबे खुलेआम देशी पिस्टल लेकर खुलेआम गुंडाई कर रहा है बता दें कि आरोपी युवक इससे पहले भी हत्या का प्रयास, मारपीट समेत कई संगीन धाराओं में जेल जा चुका है वहीँ दूसरा वीडियो पंडरी थाना इलाके के वीवी विहार इलाके में युवक को मारने का वीडियो आया सामने.आया है मारपीट का कारण अज्ञात है। मारपीट करते समय बदमाशो ने युवक का गाला भी दबाया और पेअर छू कर माफ़ी भी मंगवाते नजर आ रहे है।