शिवपुरी:- मध्य प्रदेश के शिवपुरी में भीषण हादसा हो गया. शनिवार सुबह सुरवाया थाना क्षेत्र के कोटा झांसी नेशनल हाईवे 46 पर ट्रेवल मिनी बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई. हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई. जबकि 7 से अधिक यात्री घायल हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी की मिनी बस बुरी तरह से चकनाचूर हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
हादसे में चार लोगों की मौत
शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एनएच-46 पर ट्रेवलर मिनी बस डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी. इस दर्दनाक हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं. एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना शुनिवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे की बताई जा रही है.