रायपुर : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में आम बजट 2023-24 पेश किया। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट था। ऐसे में निर्मला सीतारमण ने टैक्स कटौती समेत तमाम बडे ऐलान किए। इसमें छत्तीसगढ़ के उद्योग व कारोबार जगत जानी मानी हस्तियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी है।
छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स: रोजगार, व्यापार और औद्योगिक विकास पर ध्यान-अमर पारवानी
छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी ने आम बजट को पूरी तरह से संतुलित बजट बताते हुए कहा कि इसमें विभिन्न प्रकार के कैपिटल निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस है। पुराने वाहनों को बदलने के साथ ही रोजगार, व्यापार और औद्योगिक विकास पर भी ध्यान है। सबसे बड़ी राहत के रूप में आम लोगों के लिए आयकर में सात लाख की छूट है। इसे एक बड़ी राहत कहा जा सकता है। साथ ही एमएसएमई के लिए पूंजी लौटाने की योजना भी काफी फायदेमंद साबित होगी। आम बजट में सभी वर्गों को संतुष्ट करने की कोशिश की गई है।

फाडा: विकासपरक बजट है, सभी के लिए फायदेमंद-मनीषराज सिंघानिया
फाडा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीषराज सिंघानिया ने कहा, बजट हर तरह से लोकलुभावन है। इससे आटो की बिक्री को चारों तरफ बढ़ावा मिलेगा। इंफ्रा खर्च में 10 लाख करोड़ रुपये का पूंजी परिव्यय निश्चित रूप से सीवी बिक्री में मदद करेगा।साथ ही राज्य सरकारों की सहायता से सभी पुराने सरकारी वाहनों को स्क्रैप करने का लक्ष्य सभी सेगमेंट की बिक्री को बढ़ावा देगा। इसके अलावा, अलग-अलग टैक्स स्लैब में कमी से बीमार एंट्री लेवल दोपहिया और पर्सनल वाहन सेगमेंट को फायदा होगा।

छत्तीसगढ़ क्रेडाई: रियल इस्टेट में आएगा बूम.मृणाल गोलछा
छत्तीसगढ़ क्रेडाई के अध्यक्ष मृणाल गोलछा ने कहा, आम बजट में सबसे बड़ी राहत के रूप में सात लाख तक आयकर में छूट दी गई है। इसके साथ ही कृषि क्षेत्र, आटोमोबाइल, एमएसएमई सेक्टर सभी पर ध्यान दिया गया है। इन राहतों से बाजार में पैसा आएगा और सभी सेक्टरों का विकास होगा। रियल इस्टेट सेक्टर की रफ्तार भी इससे बढ़ेगी।

रियल इस्टेट सेक्टर: मध्यम वर्ग को बड़ी राहत-सुबोध सिंघानिया
2023.24 के आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप के सीएमडी सुबोध सिंघानिया ने कहा कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। खास कर मध्यम वर्ग के लिए बजट में बड़ी राहत दी गई है। आयकर सीमा में सात लाख की छूट का प्रावधान रखा गया है। इससे सभी सेक्टर के कारोबार में तेजी आएगी। सिंघानिया ने कहा कि बजट प्रावधान से रियल इस्टेट सेक्टरमें भी तेजी आएगी।

छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन: देश में आर्थिक विकास की रफ्तार और बढ़ेगी-नचरानी
छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी ने कहा, आम बजट देश की आर्थिक विकास की रफ्तार बढ़ाने वाला होगा। विशेषकर इसमें आयकर की छूट सात लाख तक देना वाकई आम लोगों के साथ ही व्यावसायिक सेक्टरों के लिए फायदेमंद होगा।