भोपाल:- अन्ना नगर चौराहे पर दुकान के सामने अतिक्रमण को लेकर हुए विवाद में गर्म तेल से झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। तीन दिन पहले झगड़े के दौरान रिश्ते के देवर ने कड़ाही में रखा गर्म तेल उस पर उड़ेल दिया था, जिससे महिला का 70 प्रतिशत शरीर झुलस गया था। बुधवार रात को उसने हमीदिया अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने इस मामले में हत्या की धाराएं बढ़ा दी हैं। घटना के बाद फरार चल रहे तीसरे आरोपी कमलेश प्रजापति को पुलिस ने देवास से गिरफ्तार कर लिया है।
अतिक्रमण की शिकायत से हुआ था विवाद
थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर के अनुसार अन्ना नगर निवासी 40 वर्षीय कांतिबाई प्रजापति और उसका पति मुकेश अन्ना नगर चौराहे पर अंडे का ठेला लगाते हैं, साथ ही पंचर की दुकान भी चलाते हैं। उसी क्षेत्र में रहने वाला उनका रिश्ते का भाई कमलेश प्रजापति बाजू में नाश्ता और किराने की दुकान संचालित करता है। पिछले दिनों कांति और मुकेश ने दुकान के सामने अस्थाई टीन शेड लगा लिया था। इस पर कमलेश ने आपत्ति जताई थी।