दिवाली का त्यौहार पांच दिनों तक चलेगा, जिसमें धनतेरस, छोटी दिवाली, दिवाली का मुख्य दिन (लक्ष्मी पूजन), गोवर्धन पूजा और भाई दूज शामिल हैं. धनतेरस, जिसे धनत्रयोदशी भी कहा जाता है, धन और समृद्धि से जुड़े लक्ष्मी और कुबेर की इस दिन पूजा की जाती है. इस दिन आयुर्वेद और चिकित्सा के देवता धन्वंतरि की भी पूजा की जाती है.
धनतेरस पर कीमती धातुएं खरीदी जाती हैं, क्योंकि इसे एक शुभ दिन माना जाता है. इस दिन की गई कोई भी खरीदारी न केवल आर्थिक सौभाग्य लाती है, बल्कि खुशहाली भी लाती है. इसलिए, धनतेरस पर कुछ वस्तुएं घर लाने से पूरे वर्ष देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. धार्मिक मान्यताओं और वास्तु शास्त्र के अनुसार, ये वस्तुएं सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और अच्छी ऊर्जा का प्रतीक मानी जाती हैं. इस लेख में, धनतेरस पर खरीदे जाने वाले इन 8 शुभ वस्तुओं के बारे में जानें…
पीतल या तांबे के बर्तन: इन्हें भगवान धन्वंतरि का प्रतीक माना जाता है. इन्हें घर में लाने से स्वास्थ्य और समृद्धि बढ़ती है.
झाड़ू: धनतेरस पर झाड़ू खरीदना दरिद्रता को दूर करने और लक्ष्मी का घर में वास सुनिश्चित करने का प्रतीक है. इसे घर में किसी कोने में, दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए और इसके प्रयोग से पहले इसकी पूजा करना शुभ माना जाता है.
गोमती चक्र: गोमती चक्र देवी लक्ष्मी की प्रिय वस्तु है, जिसे घर में रखने से धन और समृद्धि आती है. इसे पूजा कक्ष या तिजोरी जैसी सुरक्षित जगहों पर रखने से आर्थिक वृद्धि होती है, और धन संबंधी बाधाएं दूर होती हैं.
धनिया के बीज: धनिया के बीजों को पूजा में चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि और देवी लक्ष्मी की कृपा आती है. पूजा के बाद, इन बीजों को तिजोरी या धन स्थान पर रखने से आर्थिक स्थिरता बनी रहती है और धन में बढ़ोतरी होती है.
चांदी की वस्तुएं: चांदी को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. यह धन और समृद्धि का प्रतीक है. धनतेरस और दीपावली के दिन चांदी के सिक्के खरीदना एक पुरानी परंपरा है, जिसे बेहद शुभ माना जाता है.
लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति: दिवाली की पूजा में यह मूर्ति जरूरी है. इसे घर लाने से सुख, शांति और समृद्धि आती है.
मिट्टी के ताबीज: ऐसी मान्यता है कि मिट्टी के ताबीज या अन्य मिट्टी से बनी वस्तुएं घर से निगेटिव एनर्जी को दूर करती हैं और सकारात्मकता लाती हैं.
पंचामृत: पूजा में इन्हें प्रसाद के रूप में चढ़ाने से आर्थिक सुख और समृद्धि प्राप्त होती है. इन्हें देवी लक्ष्मी का प्रिय भोग माना जाता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में साल भर सुख-शांति बनी रहे और देवी लक्ष्मी का वास हो, तो इस धनतेरस के दिन ये शुभ वस्तुएं अवश्य खरीदें. विशेषज्ञों का कहना है कि इससे आने वाले वर्ष में सुख-शांति का जीवन प्राप्त होगा.

