BREAKING NEWS : ITR फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 31 जुलाई नहीं, इस तारीख तक फाइल कर सकेंगे ITR
INCOME TAX RETURN: आयकर दाताओं के लिए राहत भरी खबर है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब टैक्सपेयर्स 31 जुलाई की बजाय 15 सितंबर 2025 तक अपना आयकर रिटर्न फाइल कर सकेंगे।
इस फैसले से उन करदाताओं को समय मिलेगा जो किसी कारणवश अब तक रिटर्न दाखिल नहीं कर सके थे। सीबीडीटी ने यह निर्णय विभिन्न वर्गों की मांगों और तकनीकी कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया है।
आयकर विभाग ने सभी करदाताओं से समय पर रिटर्न भरने की अपील की है ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
