कोरबा : जिले के ट्रांसपोर्ट नगर में भयानक आग लग गई है। जहां बैंक, इलेक्ट्रॉनिक, स्टेशनरी समेत एक दर्जन दुकानों में भीषण आग लगी है। वहीं बैंक एलआईसी ऑफिस समेत ऊपर के कॉम्प्लेक्स में कई लोगों के अंदर फंस गए थे। जिनमें से 2 पुरुष और एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं कई लोगों ने बिल्डिंग से कूदकर जान बचाई। साथ ही कई लोग बेहोशी की हालात में भी मिले। बता दें कि, कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर चौक के समीप स्थित कमर्शियल कांप्लेक्स में भीषण आग लगी है. घटना के वक्त कॉम्पलेक्स में कई लोग फंसे हुए हैं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर दमकल की टीम बचाव कार्य में जुट गई है। वहीं आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. वहीं घटना में कई लोग कांप्लेक्स में फंसे थे, जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं मृतक की पहचान रश्मि सिंह निवासी चिरमिरी, शत्रुघ्न धीरे निवासी करूमहुआ और देंवेद्र कुम्हार निवासी पामगढ़ के रूप में हुई है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.