रायपुर : IAS रीता शांडिल्य पीएससी की नयी चेयरमैन होगी। रीता शांडिल्य हाल ही रिटायर हुई थी। भारतीय प्रशासनिक सेवा की सेवानिवृत्त अधिकारी रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। इस आशय का आदेश छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर से जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के प्रशासनिक कर्तव्यों का पालन करने के लिए भी अधिकृत किया गया है। उन्हें पीएससी चेयरमैन की जिम्मेदारी दी गयी है। इसे लेकर राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। रीता शांडिल्य 2002 बैच की अफसर थी। पीएससी चेयरमैन का पद काफी दिनों से खाली था। चेयरमैन पद पर स्थायी नियुक्ति नहीं होने की वजह से नियुक्ति कैलेंडर में भी काफी विलंब हो रहा था। अब चेयरमैन की नियुक्ति के बाद उम्मीद है कि जल्द ही सब कुछ आयोग में सुचारू हो जायेगा।
![](https://dabangrajdhani.in/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024-10-14-08-38-05-217_com.android.chrome-edit-709x1024.jpg)
![](https://dabangrajdhani.in/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024-10-14-08-38-31-715_com.android.chrome-edit-698x1024.jpg)