राजनांदगांव : जिले के छुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पांडेटोला-बोइरडीह के बीच सोमवार की दोपहर दो बाइक आपस में भिड़ गई। जिससे दोनों बाइको में सवार चार लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने चारों की शिनाख्ती का प्रयास कर रही है। वहीं चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है टक्कर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए।
बता दें कि घटना छुरिया-डोंगरगांव मार्ग पर बोईरडीह पुल के पास हुई है। दरअसल, दोपहर करीब 12 बजे पुल पर आमने-सामने दो बाइक में टक्कर हुई। दोनों की रफ्तार काफी तेज थी। एक बाइक पल्सर प्रो में शिव नेताम, मोमेंद्र कुंजाम और तिलक मंडावी सवार थे जो छुरिया से पांडेटोला की ओर जा रहे थे। जबकि सामने से शिकारीमहका गांव से पैशन बाइक में हितेश चौरे और दिलीप गोंड़ छुरिया की ओर आ रहे थे।
टक्कर के बाद मौके पर हितेश चौरे की मौत हो गई। वहीं दिलीप गोंड़ को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जबकि पल्सर में सवार शिव और मोमेंद्र की मौत हो गई। वहीं तिलक मंडावी की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसे की वजह दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज होना है। सड़क पर गुजरते हुए दोनों बाइक पास आए तो उन्हें समझने और संभलने का मौका ही नहीं मिला और सीधी टक्कर हो गई।