रायपुर : बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा बीते गुरुवार को अपनी पत्नी के साथ रायपुर एयरपोर्ट पर देखे गए। जबकि लोग फिल्मी हस्ती को अपने बीच पाकर बहुत उत्साहित नज़र आये, गोविंदा के फैंस ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। रायपुर एयरपोर्ट पर नजर आए बॉलीवुड सुपरस्टार, सेल्फी के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, देखें वीडिय… निजी सुरक्षा गार्डों को लोगों को फिल्म अभिनेता के बहुत करीब जाने से हतोत्साहित करते देखा गया, जो कभी अपनी हल्की और मनोरंजक फिल्मों के लिए काफी जाने जाते थे। जानकारी है कि सुपर स्टार गोविंदा एक निजी समारोह में शामिल होने के लिए सीधे बिलासपुर रवाना हो गए।