रायगढ़ :- जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के टेरम गांव में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। घर में पाले गए तोते के उड़ जाने के बाद परिजनों के बीच इतना बड़ा विवाद हुआ कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। बड़े भाई और उसके दो बेटों ने मिलकर छोटे भाई की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायल युवक का इलाज जारी है।
घर में पाले गए एक तोते के उड़ जाने की घटना ने एक सामान्य पारिवारिक विवाद को हिंसक रूप दे दिया। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र के टेरम गांव का है, जहां तोते की तलाश को लेकर दो भाइयों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई की बेरहमी से पिटाई कर दी।
तोता उड़ने से शुरू हुआ विवाद
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, परिवार के सदस्य कई सालों से एक पालतू तोता रखे हुए थे। रविवार की सुबह तोता अचानक पिंजरे से उड़ गया। तोते की तलाश को लेकर घर में चर्चा चल रही थी कि किसकी गलती से पिंजरा खुला रह गया। इसी बात को लेकर बड़े भाई और छोटे भाई में कहासुनी शुरू हो गई।
कहासुनी कुछ ही मिनटों में झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर बड़े भाई ने अपने दोनों बेटों को बुला लिया और तीनों ने मिलकर छोटे भाई की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। घटना में छोटे भाई को गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गया। परिजनों ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायल को घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल के बयान दर्ज किए और घटना स्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल मामला पारिवारिक विवाद के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और गंभीर हमले के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और उनकी तलाश जारी है।

