रायपुर : छत्तीसगढ़ में मंगलवार को भाजपा आपातकाल दिवस मना रही है। जहां बीजेपी आज ही के दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए इमरजेंसी को याद कर रही है। बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी कर कांग्रेस को कहा आपातकाल का जनक बताया है। बीजेपी ने X अकॉउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, आपातकाल के जनक, लोकतंत्र के हत्यारे दे रहे हैं संविधान बचाओ की दुहाई।
पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने आज ही के दिन लगाया था आपातकाल
दरसअल, आज ही के दिन देश में आपातकाल लगाने की घोषणा तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने 25 जून, 1975 की देर रात आकाशवाणी पर एक प्रसारण में की थी। इससे कुछ घंटों पहले, सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा सदस्य के रूप में इंदिरा गांधी के निर्वाचन को अमान्य घोषित करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर सशर्त रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने इंदिरा गांधी से कहा था कि, वह संसदीय कार्यवाही से दूर रहें। हालांकि, उन्होंने कुछ और ही सोच रखा था।
यह आपातकाल देश में 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक की 21 महीने की अवधि के लिए आपातकाल लागू था। तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार की सिफारिश पर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत देश में आपातकाल की घोषणा की थी। संविधान के अनुच्छेद 352 के अनुसार, राष्ट्रपति देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा-चाहे वह युद्ध या बाहरी आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह से हो- होने पर आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं।