मध्यप्रदेश:- जबलपुर में सेक्स रैकेट मामले में फरार चल रहे आरोपी शीतल दुबे ने आखिरकार सरेंडर कर दिया है। दुबे पर मध्यप्रदेश पुलिस ने 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया था।
शीतल दुबे पर आरोप है कि वह युवतियों को बहला-फुसलाकर जबलपुर लाता था और यहां बर्खास्त बीजेपी नेता तथा पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया की होटल में उन्हें सेक्स रैकेट में धकेलता था। बता दें की यह मामला तब सामने आया जब गुवाहाटी की रहने वाली 32 वर्षीय युवती ने इस नेटवर्क के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस की रेड कार्रवाई के दौरान होटल से सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ जिसमें अतुल चौरसिया भी पकड़ा गया था। इस पुरे रैकेट में शीतल दुबे की भूमिका मुख्य तौर पर लड़कियों को जाल में फंसाकर होटल तक लाने की थी।