BJP leader Manish Singla Viral Video : ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल के बेटे और भाजपा नेता मनीष सिंगला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा मनीष सिंगला से माफ़ी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही सियासत शुरू गई है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, DSP जितेंद्र सिंह राणा अपने व्यवहार के लिए भाजपा नेता मनीष सिंगला से माफ़ी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान मनीष सिंगला ने डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा को माफ करते हुए कहा कि जो हुआ अनजाने में हुआ, अब कोई गिला-शिकवा नहीं हैं।
क्या था पूरा मामला?
बता दें कि, भाजपा नेता और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल गणेशीलाल के बेटे मनीष सिंगला रविवार को साइक्लोथॉन यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे। इस यात्रा के मुख्य अतिथि सीएम नायब सिंह सैनी थे। इस दौरान DSP जितेंद्र सिंह राणा ने मनीष सिंगला नहीं पहचाना और मंच से उतारकर बाहर निकाल दिया था। नेता जी को ये बात इतनी बुरी लग गई की उन्होंने पुलिस अधिकारी से माफ़ी मंगवा ली और इन सब का वीडियो भी बनवाया। घटना को लेकर शुरू हुए विवाद के बीच पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने मामले को सुलझाने के लिए डीएसपी जितेंद्र राणा और मनीष सिंगला को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बुलाया। इसके बाद जींद के डीएसपी जितेंद्र राणा ने मनीष सिंगला के साथ बैठक कर माफी मांगी और वीडियो जारी किया।
पहचानने में हुई भूल : DSP राणा
डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा ने इस मामले में बात करते हुए बताया कि, वो मनीष सिंगला को पहचान नहीं पाए थे। इसी वजह से उन्होंने बाकी लोगों के साथ उन्हें भी VIP स्टेज से हटने के लिए कह दिया। डीएसपी राणा ने आगे कहा कि, ड्यूटी के दौरान किसी भी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था और मैं अपनी भूल स्वीकार करता हूं। डीसीपी राणा के द्वारा अपनी चूक स्वीकरा करने के बाद मनीष सिंगला ने कहा कि, वे और उनका पूरा परिवार हरियाणा पुलिस का पूरा मान-सम्मान करता है। वे डीएसपी जितेंद्र राणा से पहले कभी नहीं मिले। अब वे इनके जवाब से संतुष्ट हैं, अब उनके बीच कोई गिला-शिकवा नहीं है।