कोरबा। कोरबा जिले में आज नगर पालिका निगम की सामान्य सभा से पहले भाजपा पार्षदों ने महापौर के खिलाफ प्रदर्शन किया। पार्षदों ने महापौर राज किशोर प्रसाद के कथित घोटालों के नाम वाली शर्ट पहनकर और ढोल-नगाड़ों के साथ सामान्य सभा में पहुंचकर अपना विरोध जताया ।
पार्षदों ने साल में केवल एक बार सामान्य सभा होने पर भी नाराजगी जताई। इस प्रदर्शन के जानिए दौरान, पार्षदों ने महापौर के खिलाफ नारे लगाए और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।यह प्रदर्शन कोरबा जिले में राजनीतिक तनाव को दर्शाता है, जहां विपक्षी दल महापौर के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं ।