रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा ने अलग-अलग निकायों के लिए चुनाव संचालक, सह संचालक और समन्वयकों की नियुक्ति की है. इसमें रायपुर नगर निगम की जिम्मेदारी सांसद बृजमोहन अग्रवाल के साथ विधायक राजेश मूणत को सौंपी गई है.
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की ओर से की गई नियुक्ति में रायपुर निगम के लिए चंद्रशेखर साहू, सच्चिदानंद उपासने और श्रीचंद सुंदरानी को समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसके अलावा बिलासपुर नगर निगम के लिए विधायक अमर अग्रवाल को संचालक और विधायक धर्मजीत सिंह को सह-संचालक के साथ रामदेव कुमावत और किशोर राय को समन्वयक नियुक्त किया है.
![](https://dabangrajdhani.in/wp-content/uploads/2025/01/4344416-untitled-63-copy7968699889222448916-768x965-1.webp)