दंतेवाड़ा:- जिले की गीदम पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. ये गिरोह बाइक चोरी कर फर्जी दस्तावेज बनवाकर बेचते थे. संगठित गिरोह के 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में गीदम पुलिस ने कुल 7.5 लाख रुपये की कीमत की 5 बाइक बरामद की हैं.
चेकिंग के दौरान ऐसे हुआ खुलासा: थाना प्रभारी विजय पटेल के नेतृत्व में 24 जुलाई को वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक रोकी गई. जब चालक से दस्तावेज मांगे गए तो वह नहीं दे सका. जांच में सामने आया कि बाइक पर जो नंबर प्लेट लगी है, वह किसी कार की है.
चोरी करना किया कबूल: पूछताछ में आरोपी गुलशन नाहटा (निवासी गीदम) ने स्वीकार किया कि वाहन चोरी की है. इसके बाद उसके गैरेज के पीछे छिपाकर रखी गई बाकी बाइक भी पुलिस को मिलीं. गुलशन ने खुलासा किया कि वह हैदराबाद से बाइक चोरी कर लाता था और अपने साथियों कैलाश निषाद (जगदलपुर) और रिज्जू के.जे. (गीदम) के साथ मिलकर फर्जी आरसी, नंबर प्लेट और दस्तावेज तैयार कर उन्हें बेचने की कोशिश करता था.
क्या-क्या जब्त किया गया: पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 2 बुलेट, 2 स्प्लेंडर और एक पल्सर बाइक जब्त की है. इसके साथ ही फर्जी दस्तावेज, RTO प्लेट और दस्तावेज छपाई में उपयोग किया जाने वाला प्रिंटर भी जब्त किया है. सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.अगर आप भी सेकंड हैंड बाइक लेने की सोच रहे हैं तो ऐसे गिरोह के झांसे में ना आएं. सभी डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई करें.