धमतरी:- अन्नपूर्णा ढाबे में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. इस केस में धमतरी पुलिस ने सभी आठों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला. जुलूस निकालने से पहले पुलिस ने आरोपियों का आधा सिर मुंडवा दिया. इस दौरान सभी आरोपियों ने सड़क पर नारे लगाए. सभी आरोपियों ने कहा नशा करना पाप है, चाकू रखना अपराध है पुलिस हमारा बाप है.
नशे में किया ट्रिपल मर्डर: धमतरी पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशे में थे. पहले से अर्जुनी थाना क्षेत्र में भोयना के पास अन्नपूर्णा ढाबे में खाना खा रहे थे. इस दौरान तीन युवक पहुंचे. उनका तीनों युवकों से विवाद हो गया. उसके बाद सभी आठों लोगों ने मिलकर तीनों युवकों की चाकू से हत्या कर दी. पुलिस की तफ्तीश में यह खुलासा हुआ है कि इन आठ आरोपियों में तीन नाबालिग लड़के भी हैं. जो विघि से संघर्षरत बालक हैं.
किन तीन लोगों की हुई हत्या ?: धमतरी के एसपी ने बताया कि इस केस में जिन तीन युवाओं की हत्या हुई है. वे सभी रायपुर के रहने वाले हैं. आलोक सिंह ठाकुर,नितीन टांडी एवं सुरेश हियाल की इन आठ लोगों ने मिलकर हत्या की है. पुलिस ने सभी साक्ष्य जुटा लिए हैं. घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है.