रायपुर : छत्तीसगढ़ में इन दिनों विपक्ष मुख्यमंत्री की प्राथमिक योजना गौठान पर निशाना साध रही है। गौठानों पर होने वाले खर्च से लेकर सडको पर घूम रहे आवारा मवेशिओं के सन्दर्भ में बीजेपी लगातार प्रश्न दाग रही है इसी बीच नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का एक बड़ा बयान सामने आया है।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि 15 अगस्त तक सड़कों पर घूमने वाली गौमाता की व्यवस्था कर लें अन्यथा भाजपा अपने किसान मोर्चा के साथियों के साथ सभी गौ माताओं को एकत्र कर नगर पालिका ऑफिस में ,एसडीएम ऑफिस में, थानों में और कलेक्टर ऑफिस में ले जाकर इन गौ माताओं को छोड़ देंगे।
दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार जिन गौ माताओ को लेकर योजना बनाई है वो गौ माताए सडको पर नजर आती है। गौठानों के ऊपर करोडो रूपए खर्च करने के बाद भी , रोका छेका योजना के बाद भी सड़क पर आवारा मवेशियों का ढेर नजर आता है। नेशनल हाईवे पर ज्यादातर सड़क दुर्घटना मवेशियों से टकराने से हो रही है जिसके कारण अब तक हजारो लोगो की मौत हो चुकी है।
हलाकि जिला प्रशासन के द्वारा नगरीय निकायों में आवारा आवारा मवेशियों को उठाकर गुथ्नाओ में पहुँचाने के कार्य चल रहा है लेकिन हाईवे में स्थिति काफी गंभीर है। रायपुर से बेमेतरा सिमगा जाने वाले मार्ग पर आये दिन आवारा मवेशुइयो की वजह से सड़क दुर्घना की खबर आते रहती है। वहीँ विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार सवाल दाग रही है।