धमतरी। जिला कांग्रेस की टोल प्लाजा में धमतरी की गाड़ियों को टोल टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। आपको बता दें कि शनिवार को यह प्रदर्शन कुरूद क्षेत्र में स्थित टोल नाके में हुआ जहां NSUI प्रदेश अध्यक्ष समेत धमतरी विधायक के साथ जिले के कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पहुंचे हुए थे और अपनी मांगों को दोहराते हुए जमकर प्रदर्शन किया है।
इसके साथ ही टोल कर्मियों पर राहगीरों और जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया गया है। इस दौरान पुलिस के साथ झूमाझटकी भी होती रही। बता दें कि टोल नाके के निर्माण के बाद से इस मांग को लगातार धमतरी के नेता व्यापारी और लोगो के द्वारा उठाया जा रहा है। बल्कि शासकीय दफ्तरों में पहुंचकर ज्ञापन भी दिया जा चुका है, इसके बावजूद उनकी मांगे अब तक अनसुनी है, जिसकी मांग पुनः प्रदर्शन के रूप में सामने आई है और कांग्रेस नेताओं के द्वारा यह प्रदर्शन किया गया।