छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बिलाईगढ़-सारंगढ़ जिले के बिलाईगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष दीपक टंडन को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है।
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में हुए त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान दीपक टंडन पर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ काम करने और अनुशासनहीनता के आरोप लगे थे। कांग्रेस की प्रदेश कमेटी को शिकायतें मिली थीं कि टंडन पार्टी के प्रत्याशियों का समर्थन करने की बजाय विरोधी गुटों को बढ़ावा दे रहे थे। इस मामले की जांच के बाद पार्टी ने यह कड़ा कदम उठाया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान दीपक टंडन ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता दिखाई, जिससे संगठन की छवि धूमिल हुई। इस आधार पर उनकी प्राथमिक सदस्यता भी छह साल के लिए निलंबित कर दी गई है। कांग्रेस संगठन ने साफ किया है कि पार्टी अनुशासन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

इस कार्रवाई के राजनीतिक मायने
टंडन की निलंबन कार्रवाई आगामी राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित कर सकती है। माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव में पार्टी लाइन से अलग जाने वाले अन्य नेताओं पर भी जल्द ही गाज गिर सकती है। इससे पहले जब सचिन पायलट रायपुर आए थे, तब उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि पार्टी में अब कोई भी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा था कि, अब तक कार्रवाई को लेकर उन्होंने संकोच किया था लेकिन अब समय आ गया है कि अगर कोई पार्टी की नीति से बाहर रहेगा या उसके कामों से पार्टी को नुकसान होगा तो उस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे।