रायपुर/दुर्ग : छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल के घर में आज खुशियों वाली किलकारी गूंजी। इस्पात नगरी भिलाई के एक निजी चिकित्सालय में मुख्यमंत्री की बहू ने पुत्र को जन्म दिया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया में इस ख़ुशख़बरी को साझा की है.
दादा-दादी और पोता.???? pic.twitter.com/ANYYeoLLCX
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 3, 2023
मैं दादा बन गया. पोता हुआ है. pic.twitter.com/WuZtZLqknx
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 3, 2023