टैक्स चोरी मामले मे बड़ी कार्यवाही, 26 करोड़ की टैक्स चोरी, रायपुर का लोहा कारोबारी अरेस्ट
रायपुर:- प्रदेश की राजधानी रायपुर में स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने टैक्स चोरी करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार को लोहा कारोबारी अमन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. लोहा कारोबारी अमन अग्रवाल ने साल 2023 से लेकर साल 2026 तक करोड़ों रुपए की फर्जी खरीदी बिक्री दिखाकर 26 करोड़ रुपए के टैक्स चोरी की है. लोहा कारोबारी अमन अग्रवाल अगस्तय इंटरप्राइजेज और अग्रवाल इंटरप्राइजेज का मालिक है. लोहा कारोबारी के खिलाफ विभाग ने जीएसटी अधिनियम की धारा 69 और 132 बी के तहत कार्यवाही की है. अमन अग्रवाल को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
26 करोड़ की टैक्स चोरी:
स्टेट जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर नरेंद्र वर्मा ने बताया “अमन अग्रवाल ने साल 2023 – 24 साल 2024- 25 और साल 2025 -26 के दौरान करोड़ों रुपए की फर्जी खरीदी बिक्री दिखाकर इस हेराफेरी से सरकार को लगभग 26 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान पहुंचाया है. लोहा कारोबारी ने 10 बोगस फर्मों के जरिए 26 करोड़ रुपए का इनपुट टैक्स क्रेडिट हासिल किया. इन फर्मों को छत्तीसगढ़ की अन्य फर्जी कंपनियों की बिक्री दिखाकर टैक्स चोरी की गई. अमन अग्रवाल लोहे और आयरन स्क्रैप के कारोबार से जुड़ा हुआ है.
स्टेट जीएसटी की पहली गिरफ्तारी:
लोहा कारोबारी अमन अग्रवाल इन बोगस फर्म के नाम पर खरीदी की थी, जिसमें हुसैनी इंटरप्राइजेज, धनलक्ष्मी इंटरप्राइजेज, महावीर इंटरप्राइजेज, यूनिक इंटरप्राइजेज, अंसारी ट्रेडर्स, विनायक वेंचर्स, ललित ट्रेड लिंक और अगस्तय इंटरप्राइजेज के नाम से बोगस खरीदी दिखाकर शासन को 26 करोड़ की हानि पहुंचाई है. लोहा कारोबारी अमन अग्रवाल ने पेपर में मृतक को जिंदा बताया. ऐसे व्यक्तियों के नाम से बोगस फर्म तैयार किया गया जिनकी मौत साल 2010 में हो गई थी, लेकिन लोहा कारोबारी ने साल 2013 और साल 2015 में मौत हो चुके लोगों से खरीदी दिखाई. स्टेट जीएसटी की यह पहली गिरफ्तारी है.