यूपी:- बरेली में प्रेम-प्रसंग के चलते एक साथ दो दो लोगों की अर्थियां उठीं। प्रेम प्रसंग के चलते देवर और भाभी ने एक ही पंखे में धोती का फंदा बांधकर खुदकुशी कर ली। सुबह दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद महिला ने जान दी और शाम को उसी पंखे में दूसरा फंदा बांधकर देवर ने सुसाइड कर ली। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजे हैं।
पुलिस के मुताबिक इज्जतनगर की एक कॉलोनी में रहने वाली 30 वर्षीय महिला की शादी वर्ष 2016 में हुई थी। उसके दो बच्चे हैं लेकिन पति शराब का आदी है। गुरुवार सुबह करीब दस बजे महिला का अपने 25 वर्षीय देवर से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद महिला ने अपने कमरे के पंखे में साड़ी बांधकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
इस घटना को लेकर महिला का देवर काफी आहत था और शाम करीब साढ़े पांच बजे उसने भाभी के कमरे में उसी पंखे में साड़ी से दूसरा फंदा बांधकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ पंकज श्रीवास्तव और इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी बुलाकर जांच कराई गई और युवक का शव पोस्टमार्टम को भिजवाया।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि लॉकडाउन में युवक की शादी हो गई थी। मगर उसकी पत्नी किसी गंभीर रोग से पीड़ित थी और दो साल पहले उसकी मौत हो गई। इसके बाद युवक मानसिक रूप से तनाव में भी रहने लगा। वहीं, महिला का पति शराब का आदी था और उसने देवर को सहारा दिया तो दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध हो गए।