नई दिल्ली :- जब भी महामारी का इतिहास पलटा जाएगा, तो इसमें कोरोना वायरसकी तबाही भूली नहीं जाएगी. ये ऐसी महामारी थी, जिसने न सिर्फ करोड़ों लोगों की जान ले ली, बल्कि अपने संक्रमण की वजह से मानवीय रिश्तों का जो हाल किया, उसकी कल्पना करके भी सिहरन हो जाती है. आपको जानकर झटका लगेगा कि वैसे ही 22 और वायरस लाइन में हैं, जिनके निकलते ही हर तरफ हाहाकार मच जाएगा.
ये खोज ऐसे वक्त में सामने आई है जब दुनिया अभी भी कोविड-19 महामारी के नए स्ट्रेन से जूझ रही है. कोविड-19 का पहला मामला 2019 में चीन के वुहान शहर में सामने आया था और वुहान वायरस रिसर्च सेंटर चमगादड़ों में पाए जाने वाले कोरोना वायरस की वजह से ही कुख्यात हो गया. एक बार फिर चमगादड़ों के ज़रिये ही 22 जानलेवा वायरस फिर फैल सकते हैं, जो तड़पा-तड़पाकर मौत देने से पहले इंसान को पागल बनाकर छोड़ेंगे.
चमगादड़ों में मिले 20 वायरस
चीन में शोधकर्ताओं ने चमगादड़ों में कम से कम 20 नए वायरस खोजे हैं, जिनसे पशुओं और इंसानों में भविष्य में खतरा हो सकता है. युनान प्रांत में 2017 से 2021 के बीच 142 चमगादड़ों के गुर्दे के ऊतकों से 22 वायरसों की पहचान की गई. इनमें से दो वायरस हेंड्रा और निपाह की तरह ही हैं. रिसर्च में एक अज्ञात बैक्टीरिया और क्लोसिएला युन्नानेंसिस नाम का एक परजीवी भी मिला है. चमगादड़ फलों के बागों और गांवों के आस- पास रह रहे थे, जिससे वायरस के मूत्र के जरिए फलों को दूषित करने का खतरा है. यह इंसानों या पशुओं में बेहद आसानी से फैल सकता है.
आसानी से होगा संक्रमण
ये वायरस, युन्नान बैट हेनिपावायरस 1 और 2, पहले अज्ञात थे और इनका जेनेटिक मटेरियल, अन्य हेनिपावायरस से 52 से 57 फीसदी मिलता है. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ये वायरस फलों या पानी के जरिए इंसानों तक पहुंच सकते हैं यानि इनका संक्रमण बहुत ही आसानी से होगा. कोरोना की तरह सांस की गंभीर बीमारी के अलावा ये वायरस दिमाग में सूजन पैदा कर सकते हैं, जो मरीज के मस्तिष्क को डैमेज करेगा.
कितने खतरनाक हैं वायरस
ये वायरस चमगादड़ों के गुर्दों में पाए गए हैं और इंसानों या पशुओं में फैलने की संभावना रखते हैं. इनके कारण कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. अभी तक शोधकर्ताओं ने किसी नई महामारी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन खतरे को गंभीरता से लिया जा रहा है. चमगादड़ों में कम से कम 20 नए वायरस की खोज हुई है, जिनमें दो हेनिपा वायरस और एक पैरासाइट भी शामिल है.