नई दिल्ली:भारत और पाकिस्तान पिछले दो दिनों से एक-दूसरे पर ड्रोन से हमला कर रहे हैं. इसका असर आम जनता के साथ-साथ क्रिकेट पर भी पड़ा है. दोनों देशों में चल रही IPL और PSL को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है. IPL में अभी भी 16 मैच शेष बचे हैं. गुरुवार (8 मई) को पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले के बाद दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला में चल रहे मैच को बीच में ही रोक दिया गया था. अब BCCI ने इस सीजन को फिलहाल के लिए सस्पेंड करने का बड़ा फैसला लिया है. IPL के बाकी मैच कब होंगे ये सबसे बड़ा सवाल है.
कब होंगे मुकाबले?
IPL 2025 अभी भी तक 57 मैच हो चुके हैं. जबकि इस सीजन में 74 मैच होने हैं. यानी अभी तक 16 मुकाबले बचे हैं. अब इन मैचों को किसी दूसरी तारीख में कराना होगा, जिसके लिए करीब दो हफ्ते के समय की जरूरत होगी. ऐसे में BCCI को नया विडो निकालना पड़ेगा. बता दें कि IPL के बाद भारतीय टीम का बहुत ही बिजी शेड्यूल है. जून में टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा है. भारत इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा. यह सीरीज अगस्त तक चलेगी. इसके बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश से खेलना है.
हालांकि यह सीरीज भी होगी की नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है, क्योंकि भारत का बांग्लादेश से भी तनाव बना हुआ है. अगर भारत बांग्लादेश और एशिया कप में हिस्सा नहीं लेता है तो इस बीच वह IPL के बाकी मैच करा सकता है, लेकिन अन्य टीमें इस दौरान दूसरे सीरीजी में व्यस्त रहेंगी. यहां यह बताना जरूरी है कि IPL के दौरान दूसरे देशों के बोर्ड भी अपनी कोई सीरीज नहीं रखते हैं.
अगस्त से शुरू होंगे ये सीरीज
अगस्त से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें क्रिकेट में व्यस्त हो जाएंगी. सितंबर में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मुकाबले होने हैं. भारत को इस दौरान एशिया कप खेलना है, लेकिन अब यह टूर्नामेंट के होने पर आशंका बनी हुई है. इसके साथ ही इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज होनी है. ऐसे में IPL के लिए विंडो निकालना BCCI के लिए मुश्किल चुनौती होगी.