अकलतरा। ग्राम फरहदा के बजरंग दल के युवाओं के द्वारा पैरा दान अभियान चलाया जा रहा है। बजरंग दल के इस मुहिम में आसपास के ग्रामों में पैरा संग्रहण कर किसानों के द्वारा पैरा दान किया जा रहा है। इससे गौठानों में पशुओं को चारा उपलब्ध होगा। बजरंग दल के केशव यादव ने बताया कि गौठान में पशुओं के लिये पैरा संग्रहण का कार्य किसानों के द्वारा पैरादान का कार्य किया जा रहा है।
सानेश्वर यादव ने बताया कि क्षेत्र में इन दिनों पैरादान का कार्य अभियान के रूप में किसानों से बजरंग दल के युवाओं के माध्यम से कराया जा रहा है। क्षेत्र के अनेक ग्रामों मे पैरा संग्रहण कर चुके हैं। किसानों के खेतों से पैरा संग्रहित कर टेक्टर एवं बेलर मशीन के माध्यम से किसानों से मिलने वाले पैरा गौठान एवं व्यारा में व्यवस्थित ढंग से रखा जा रहा है ताकि पशुओं को आसानी से गौठानों में चारा उपलब्ध हो सके। आसपास के सभी किसानों से पैरादान करने के लिये अपील की जा रही है।
युवाओं ने कहा कि उनका प्रयास है कि गांवों में गौठान के लिए 6 माह के लिए पैरा संग्रहण कार्य किया जाना है ताकि गौठान में पहुंचने वाले गावों के पशुओं को निर्धारित समय तक पैरा उपलब्ध कराया जा सके। गौठान ग्राम एवं आसपास के गांव में जहां सिंचाई उपलब्ध है, रबी में दलहन तिलहन गेहूं, मक्का फसल प्रदर्शन योजनाओं में ली जा रही है। पैरा दान महादान कार्यक्रम में बजरंग दल के सभी सदस्य अपना समय और सहयोग दे रहे हैं। सानेश्वर यादव, सहमंत्री परदेशी राम कैवत्र्य, रतन लाल, द्वारका प्रसाद पटेल, अनिकेत यादव, धर्मेंद्र प्रधान, छोटे सिदार, टेकराम एसभी बजरगियों का सहयोग रहा। बजरंग दल अध्यक्ष केशव यादव और गौ रक्षा प्रमुख सानेश्वर यादव ने सभी किसानों से खेतों में पैरा नहीं जलाने और पैरा दान करने का आग्रह किया है।