नई दिल्ली :- भारतीय बाजार में Bajaj Auto के प्रबंधन के अंतर्गत आने वाली KTM और Triumph, दोनों ने घोषणा की है कि Triumph 400 सीरीज़ और KTM 390 की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. अब Bajaj Auto ने भी अपने इन-हाउस मॉडल – Bajaj Pulsar NS400 और लंबे समय से चल रही Bajaj Dominar 400 के लिए भी यही फैसला किया है.
भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि उसकी दो सबसे बड़ी डिस्प्लेसमेंट वाली मोटरसाइकिलों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. Bajaj Pulsar NS400 की कीमत 1.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी, जबकि Bajaj Dominar 400 की कीमत 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी.
कंपनी द्वारा की गई इस पोस्ट में GST 2.0 व्यवस्था के तहत मॉडलों की प्रभावी कीमतें भी दिखाई गई हैं. इसमें Bajaj Dominar 400 के लिए 2.57 लाख रुपये और Bajaj Pulsar NS400 के लिए 2.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) दिखाया गया है. हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि ये कीमतें कब तक प्रभावी रहेंगी.
Bajaj Dominar 400/Pulsar NS400 का इंजन
Bajaj Dominar 400 और Bajaj Pulsar NS400 दोनों के इंजन की बात करें तो इसमें वही 373cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो पुरानी-जनरेशन की KTM 390 में इस्तेमाल किया गया था. Bajaj Dominar में, इस इंजन को लगभग 39 bhp पावर और 35 Nm टॉर्क जनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है, जबकि Pulsar में यही इंजन 42.4 bhp की पावर देता है, जबकि अधिकतम टॉर्क वही रहता है.